भाजपा केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने मोहम्मद साहब की बेटी बीबी फ़ातिमा जहरा पर अभद्रता टिप्पडी करने को लेकर सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने शहर के कोतवाली मे बीती 9 मई को गिरिराज के ख़िलाफ़ लिखित तहरीर दी थी,
सिकन्दर ने तहरीर के माध्यम से बताया की अगर गिरिराज के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज नही हुवा तो 16 मई को में आत्मदाह कर लूँगा लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नही लिया।
जिसके चलते सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने आज दोपहर देवा रोड पुलिस लाईन चोराहा पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर अपने आपको जलाने की कोशिश की लेकिन मौक़े पर मौजूद पुलिस व एलआइयू की टीम ने सिकन्दर अब्बास को आत्मदाह करने से रोका। पुलिस ने सिकंदर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया हे।
सिकन्दर ने तहरीर के माध्यम से बताया की अगर गिरिराज के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज नही हुवा तो 16 मई को में आत्मदाह कर लूँगा लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नही लिया।
जिसके चलते सिकन्दर अब्बास रिज़वी ने आज दोपहर देवा रोड पुलिस लाईन चोराहा पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर अपने आपको जलाने की कोशिश की लेकिन मौक़े पर मौजूद पुलिस व एलआइयू की टीम ने सिकन्दर अब्बास को आत्मदाह करने से रोका। पुलिस ने सिकंदर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया हे।