साथ ही प्रदूषण प्लांट के बने नाले के फटने से नाले के समीप बने लोगों के घरों में भरा हुआ दूषित पानी जिससे लोगों को घरों से सामान निकालना भी हुआ दुश्वार मौके पर डायल हांड्रेड को सूचित किया गया। डायल हंड्रेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जल्द से जल्द घरों को खाली करने का आदेश दिया प्रदूषण प्लांट फटने की वजह से मोहल्ले में हाहाकार मच गया। पूछताछ में पता चला है कई बार हो चुका है पिछली बार 2002 में ऐसा हादसा हुआ था जिसमें करीब 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी पड़ गए थे।