मोहान क्षेत्र के आर के मॉन्टेशरी हाईस्कूल में बुद्ध पूर्णिमा व हाईस्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह मनाया गया।
जिसमे बच्चों ने डांस,गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।माता पिता को समर्पित करते हुए बच्चों ने 'ये तो सच है कि भगवान है,धरती पर रूप मां बाप उस विधाता की पहचान है'
गीत और डांस करके अभिवावकों को मुग्ध कर दिया।
साथ ही हाईस्कूल के श्रद्धा गुप्ता,अंशित सिंह,स्मृति सिंह, काजल राठौर,निशा,सुशांत,शिवम,दीपांशु,असजार,आसिष,रोहित आदि मेधावी छात्र छात्राओं को प्रबन्धक विनोद मौर्य व प्रधानाचार्या माल्यार्पण कर व मेडल देकर सम्मानित बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर विनोद मौर्या,सौरभ शुक्ला,निशा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - निजामुद्दीन मंशूरी तहसील हसनगंज
जिसमे बच्चों ने डांस,गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।माता पिता को समर्पित करते हुए बच्चों ने 'ये तो सच है कि भगवान है,धरती पर रूप मां बाप उस विधाता की पहचान है'
गीत और डांस करके अभिवावकों को मुग्ध कर दिया।
साथ ही हाईस्कूल के श्रद्धा गुप्ता,अंशित सिंह,स्मृति सिंह, काजल राठौर,निशा,सुशांत,शिवम,दीपांशु,असजार,आसिष,रोहित आदि मेधावी छात्र छात्राओं को प्रबन्धक विनोद मौर्य व प्रधानाचार्या माल्यार्पण कर व मेडल देकर सम्मानित बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर विनोद मौर्या,सौरभ शुक्ला,निशा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - निजामुद्दीन मंशूरी तहसील हसनगंज