उन्नाव प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण पर डंडा
उन्नाव। गुरुवार तकरीबन 12 बजे यातायात पुलिस एवम् नगर पालिका द्वारा फूटपात पर लगा हुआ अतिक्रमण नगर क्षेत्र के आईबीपीआई से बड़े चौराहे तक चलाया गया
जिसमें फुटपाथ पर लगी दुकानों एवम् वाहनों को हटाकर उनका चालान किया गया और भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ फुटपाथ पर लगे ठेलो व अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया। उन्होंने बताया कि अगर दुकानदार प्रशासन के काम में रोड़ा बनेंगे तो उन पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने का सबसे बड़ा कारण सदर बाजार में हर समय लगे हुए जाम को लेकर किया जा रहा है। जिससे आम जन मानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट