|
पीड़ित माया की फाइल फोटो |
ग्राम बड़ादेव में माया सिंह स्वर्गीय सुधर सिंह की पत्नी पर चार लोगों ने अपनी दबंगई से माया सिंह को गांव में रहना दुश्वार किया सुधीर सिंह, रामकुमार ,कृष्ण कुमार ,कौशल किशोर, आदि लोगों ने अपनी दबंगई से उनकी खेती पर जबरन कब्जा किया और उनको जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं माया सिंह ने बताया कि चार दबंगों ने उनकी चार बीघा दस बिस्वा जमीन पर कब्जा किया माया सिंह ने औरास थाना में तहरीर देकर दबंगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है
रिपोर्टर निजामुद्दीन
तहसील हसनगंज