बलिया - बलिया जनपद के माल्देपुर मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में जोश - खरोश के साथ अपना विचार रखते हुए कहा कि भाजपा के उम्मीदवार बलिया 72 लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त को भारी मतों से विजयी बनाए तथा निरंतर विकास कराएं । अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि दोबारा सरकार बनी तो भू-माफिया जेल के सलाखों के पीछे होंगे। कहा कि नौजवान, श्रमिक, किसान, मजदूर तथा गरीबों को समभाव से रोजगार देने का काम किया जाएगा तथा भारत को शक्तिशाली भारत बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे ।
मौके पर सलेमपुर के भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र सिंह कुशवाहा, केतकी सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त, अमरजीत सिंह, आनंद सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।