उन्नाव कालूखेड़ा चौराहे पर आए दिन जाम लगने से आम जनमानस यात्री परेशान


उन्नाव:- कालूखेड़ा चौराहा पर भीषण जाम लगा जिसके चलते आम जनमानस को घंटो आने जाने वालों के लिए समस्या उठानी पड़ रही है। कालू खेड़ा में आए दिन सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर भीषण जाम लगने से यात्रियों को आवागमन करने में हो रही दुश्वारी आए दिन मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रहती है। इसी बीच आज भीषण जाम में वर्तमान
विधायक और पूर्व विधायक जाम में फंसे वर्तमान विधायक के साइडों ने काफी मेहनत मशक्कत कर के जाम खुलवाया ।शासन प्रशासन की बरती लापरवाही के कारण ऐसे जाम भयंकर जाम के रूप ले लेते हैं
इसमे आम जनता और दूरदराज से सफर करने वाले यात्रियों घंटों जाम में फंसे रहते हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल पनपता है कहां गए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के वो वादे  अतिक्रमण हटाओ के देखना यह है हमारी सरकार जगह-जगह अतिक्रमण को लेकर आए दिन हो रहे हैं जाम सड़कों के लिए क्या करती हैं।

संवाददाता शिव चंद्र कुशवाहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.