------------------------------
1. सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश ही गिड़गिड़ा रहा है, न्यायिक व्यवस्था बचा लो।
2. सीबीआई चीफ को धक्के देकर निकाल दिया, रोता रहा सीबीआई बचा लो।
3. रिजर्व बैंक का गवर्नर रघुरामन छोड़ के चला गया, उर्जित पटेल इस्तीफा देने को मजबूर हो गया।
4. चुनाव आयोग को पालतू बना देख पूर्व चुनाव आयुक्त तडप रहे हैं।
5. मीडिया सत्ता के पैरों में पड़ा है, सवाल पूछने वाले चैनलों से ही बाहर हो गए।
6. "अंधा कानून" बनाने वाला बालीवुड अब नमो नमो बना रहा है।
7. सवाल पूछने पर देशद्रोह के तगमे मिल रहे हैं
8. आयकर विभाग, ईडी सत्ता का गुंडा बन सिर्फ विपक्ष पर छापे मार रहा है।
9. 45 साल में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक हो गई, युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह मिल रही है।
10. जीडीपी दर दो फीसदी कम हो गई, आर्थिक विकास दर पिछले दशक में सबसे कम।
11. किसान खुदकुशी कर रहा है, दूकानें सील हो रही हैं।
12. चोर बैकों से हजारों करोड़ लेकर भाग गए, चौकीदार सोता रहा।
13. सरकारी फाइलें आडिट करने वाली सीएजी ने राफेल घोटाले पर रिपोर्ट जारी करने से मना कर दिया।
14. सेना में वरिष्ठता को ताक पर रख बनाए गए सेनापप्रमुख राजनीतिक बयान दे रहे हैं।
15. संसद में प्रज्ञा ठाकुर जैसे अपराधी बिठाने की तैयारी।
16. 72 साल में बनी सारी संस्थाएं बरबाद। अगला निशाना लोकतंत्र और लोगों के वोट का हक। ईवीएम वोट का हक छीनने को तैनात।
17. पहले से ही 80 प्रतिशत हिंदूबहुल देश हिंदू को राष्ट्र बनाने के नाम पर तानाशाही को न्योता देने वाले अगर ना जागे तो और कूछ हो न हो गुलामी फिर से तय है। पहले तुगलक वंश, गुलाम वंश, मुगल वंश, अंग्रेज, आंशिक नेहरू वंश और अब आरएसएस। यकीन मानिए नागरिकों के अधिकार कूड़े के डिब्बे में होंगे।
-------जरनैल सिंह------
1. सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश ही गिड़गिड़ा रहा है, न्यायिक व्यवस्था बचा लो।
2. सीबीआई चीफ को धक्के देकर निकाल दिया, रोता रहा सीबीआई बचा लो।
3. रिजर्व बैंक का गवर्नर रघुरामन छोड़ के चला गया, उर्जित पटेल इस्तीफा देने को मजबूर हो गया।
4. चुनाव आयोग को पालतू बना देख पूर्व चुनाव आयुक्त तडप रहे हैं।
5. मीडिया सत्ता के पैरों में पड़ा है, सवाल पूछने वाले चैनलों से ही बाहर हो गए।
6. "अंधा कानून" बनाने वाला बालीवुड अब नमो नमो बना रहा है।
7. सवाल पूछने पर देशद्रोह के तगमे मिल रहे हैं
8. आयकर विभाग, ईडी सत्ता का गुंडा बन सिर्फ विपक्ष पर छापे मार रहा है।
9. 45 साल में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक हो गई, युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह मिल रही है।
10. जीडीपी दर दो फीसदी कम हो गई, आर्थिक विकास दर पिछले दशक में सबसे कम।
11. किसान खुदकुशी कर रहा है, दूकानें सील हो रही हैं।
12. चोर बैकों से हजारों करोड़ लेकर भाग गए, चौकीदार सोता रहा।
13. सरकारी फाइलें आडिट करने वाली सीएजी ने राफेल घोटाले पर रिपोर्ट जारी करने से मना कर दिया।
14. सेना में वरिष्ठता को ताक पर रख बनाए गए सेनापप्रमुख राजनीतिक बयान दे रहे हैं।
15. संसद में प्रज्ञा ठाकुर जैसे अपराधी बिठाने की तैयारी।
16. 72 साल में बनी सारी संस्थाएं बरबाद। अगला निशाना लोकतंत्र और लोगों के वोट का हक। ईवीएम वोट का हक छीनने को तैनात।
17. पहले से ही 80 प्रतिशत हिंदूबहुल देश हिंदू को राष्ट्र बनाने के नाम पर तानाशाही को न्योता देने वाले अगर ना जागे तो और कूछ हो न हो गुलामी फिर से तय है। पहले तुगलक वंश, गुलाम वंश, मुगल वंश, अंग्रेज, आंशिक नेहरू वंश और अब आरएसएस। यकीन मानिए नागरिकों के अधिकार कूड़े के डिब्बे में होंगे।
-------जरनैल सिंह------