भागलपुर बिहार:- भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर मधुरापुर बाजार के चुड़ी पट्टी गली में सुनील साह के श्रृंगार दुकान के अंदर आवासीय परिसर से भवानीपुर पुलिस ने देह व्यापार की गुप्त सुचना पर दो युवती व तीन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पुछताछ में दोनों युवती बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की का बताया गया है जबकि एक युवक भागलपुर जीरोमाइल एवं दो युवक मधुरापुर बाजार का बताया गया. छापेमारी के दौरान आसपास सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी और वे तरह तरह के चर्चा कर रहे थे। छापेमारी में भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सअनि शाहिद खान के साथ पुलिस कर्मी मौजूद थे।