उन्नाव सड़क हादसाः बेकाबू बस पलटने से 20 यात्री घायल, चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण

आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद में दुर्घटनाग्रस्त बस

यूपी के उन्नाव जिले में आसीवन थाना क्षेत्र में रसूलाबाद कस्बे के पास गुरुवार सुबह संडीला से उन्नाव आ रही यात्रियों से भरी प्राइवेट मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती(खाई) में पलट गई। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला।
हादसे के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे। सभी घायलों को मियागंज सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया। पुलिस अनुमान लगा रही है कि बस की स्टेयरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ।

हादसे में घायल हुए यात्री-
गुरुवार सुबह लगभग दस बजे एक प्राइवेट मिनी बस यात्रियों को लेकर संडीला से उन्नाव जा रही थी। रसूलाबाद कस्बे के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर खंती में जाकर पलट गई।
बस हादसे में घायल हुए यात्री-
फतेहपुर चौरासी निवासी सुशीला (55) पत्नी कमलेश,
उर्मिला (45), मिलन (20) पुत्री कमलेश
आसीवन के औराई निवासी गोल्डी (12) पुत्री रामकुमार,
औरास के इनायतपुरबर्रा निवासी मोतीलाल (60) पुत्र जयराम
बदुल्लानगर निवासी सरोज (45) पत्नी रामऔतार
बरौना निवासी मीनू (32) पत्नी जगतपाल
सीमऊ निवासी पूनम (34) पत्नी प्रमोद
शिवथाना निवासी संदीप (25), जयराम
रामपुरराई के जमुना देवी (34) पत्नी राम बिलास व दो बेटियां रश्मि व वैष्णवी
माखी थानाक्षेत्र के ऐरा भदियार निवासी शकुंतला (45) पत्नी चंदपाल
सधवाखेडा निवासी सदादुलारी (50) पत्नी संतराम
सफीपुर रायपुर निवासी अनीता (45) पत्नी महिपाल
हसनगंज थानाक्षेत्र के अकबरपुर निवासी रईशुन (38) पत्नी शुबराती
गीता (30) पत्नी रामकिशोर
मौलाबांकीपुर निवासी रिचा पुत्री सुखवीर
आसीवन थाना क्षेत्र के हैदराबाद निवासी ममता(40) पत्नी संतोष बेटा इशू (12)
शिवा (10), विनीता पत्नी सुशील
सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शकुंतला, सुशीला, गोल्डी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 उन्नाव से मोहम्मद इदरीश की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.