बलिया जनपद के एसपी के निर्देशानुसार 5 शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्टर - गुडडू राय-बलियाँ
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार सामान्य लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरही तेज बहादुर सिंह मय हमराही व चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि स्वीफ्ट कार नं0 BR 44 K 1825 से कुछ बदमाश गाजीपुर जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने भरौली से होते हुए गाजीपुर जाने वाले है । इस सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गाजीपुर बार्डर पर लगे बैरियर पर वाहन चेकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद समय करीब 22.45 बजे एक स्विफ्ट कार नं0 BR 44 K 1825 आती दिखायी दी जिसको बैरियर गिराकर रोका गया तथा उसमें बैठे पाँचो व्यक्तियों को गाड़ी से उतारकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये 5 व्यक्ति क्रमशः समलेश कुमार रवानी, नीरज कुमार यादव, आलोक ठाकुर, अभिषेक दूबे,संतोष कुमार पाण्डेय के पास से 04 अदद तमंचा व 01 अदद पिस्टल तथा 06 कारतूस 315 बोर एक अदद 303 बोर तथा 07 अदद 32 बोर कारतूस बरामद हुआ । इसमें अभियुक्त आलोक ठाकुर व अभिषेक के विरूद्ध हत्या, लूट व डकैती जैसे संगीन कई मुकदमे बक्सर बिहार एवं उ0प्र0 में दर्ज है। इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.