भांवरकोल।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुखडेहरा के सम्मिलित पुरवा तेतरियां गांव की पुलिया के पास लगभग 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे नें ले लिया है।घटना की सूचना पर जिला मुख्यालय से पहुंची फोरेंन्सिक टींम ने शव के आस पास तथा शव का निशान व चिन्ह का पहचान आदि का विवरण तैयार किया।बताया जाता है कि रबिवार की सुबह गांव के सिवान में जानवर चराने वाले चरवाहों की नजर पड़ी तो देखा कि पुल के पास खेत में एक शव पड़ा है।शव पाये जाने की खबर मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को भरसक शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।मृतक के शरीर पर सफेद फूलबाजू की शर्ट ,गंजी,चेकदार लूंगी तथा एक जोगिया मामा का रंग का गमछा पड़ा था।मृतक के चेहरे,आंख,कान,तथा जांघ के पास घाव के निशान पाये गये है जहां से खून का रिसाव जारी है। ग़ामीणों का मानना था कि इसकी हत्या अन्यत्र कर लाश को यहां फेंक दिया गया है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शैलेष सिंह यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कुछ घाव जरूर है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।उन्होंने बताया कि शव के शिनाख्त का प्रयास जारी है।इस मामले में ग्राम प्रधान की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।