फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामखेड़ी माजरी में लगी आग, 4 मवेशी झूलसे, एक की मौत..



बिहारीगढ -सहारनपुर:-

जीएसऐ न्यूज नेटवर्क
थाना फतेहपुर क्षेत्र के रामखेडी माजरी गांव मे आग ने खूब ताण्डव मचाया है जिससे चार मवेशी झूलस गए एक की मौके पर ही मौत हो गई।_

ब्रहस्पतिवार आज सुबह करीब 11बजे जाहिद पुत्र वहीद निवासी रामखेडी माजरी जिस वक्त मेहनत मजदूरी के लिए परिवार सहित घर से बाहर गये हुए थे उसी समय उसकी पत्नी जो आँखो से अंधी बताई जा रही हैं वही घर पर अकेली थी घर के सामने ही उसके पशु बंधे हुए थे अचानक आग लगी तो पडोसियों ने शोर मचा दिया।_

_मौके पर पहुची लोगों की भीड़ ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन छप्पर नुमा घर मे रखा सभी सामान जल कर राख हो गया, वहीँ घर पर बंधे हुए चार पशु भी आग की चपेट मे आने से बुरी तरह से झुलस गये है जिनमें से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी है बाकी तीन अन्य मवेशियों की भी हालत नाजुक बताई जा रही हैं जिसमे लाखो का नुकसान होने का अनुमान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.