किसानों के गेहूं का भुगतान 3 दिनों में हो सुनिश्चित मंडलायुक्त

संतकबीरनगर। गेंहू खरीद से सीधे किसानों को लाभान्वित किया जाता है इसलिए जिले की सभी एजेन्सी अपने क्रय केन्द्र के निकटवर्ती गाॅव में किसानों से सम्पर्क कर गेहूॅ खरीदें तथा उसका तीन दिन में भुगतान सुनिश्चित करायें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा बैठक में दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लेखपालों को सक्रिय किया जाये जो किसानों को प्रेरित कर गेहॅू खरीद करायेंगे।


समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि कुल 49500 मि0टन लक्ष्य के सापेक्ष 24 मई तक 27661 मिट्रीक टन गेहॅू खरीद हुयी है जो लक्ष्य का 56 प्रतिशत है। गतवर्ष इसी अवधि में 35523 मिट्रीक टन गेहूॅ खरीदा गया था जो 78 प्रतिशत था। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी एजेन्सी प्रतिदिन केन्द्रवार लक्ष्य निर्धारित कर गेहूॅ खरीद करें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि 10 मई तक प्रतिदिन लगभग एक हजार मिट्रीक टन गेहूूॅ खरीद हुयी है परन्तु 11 मई से 24 मई तक गेहूॅ खरीद में भारी गिरावट हुयी है जो लगभग 300 मिट्रीक टन प्रतिदिन हो गयी है। 24 मई को पी0सी0एफ0 के 45 में से 33 केन्द्रों पर कोई खरीद नही हुयी है। कुल 7861 मिट्रीक टन गेहूॅ खरीद में कमी में 7411 मिट्रीक टन पी0सी0एफ0 के केन्द्रों की ही कमी है। मण्डलायुक्त ने पी0सी0एफ0 के जिला प्रबन्धक को इसमें सुधार करने का निर्देश दिया है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि केबल 5236 किसानों से ही अभी तक गेहूॅ खरीदा गया है जबकि जिले में किसानों की संख्या लाखों में है। इस सत्र में गेहूॅ बेचने के लिए कुल 7227 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इस प्रकार 1991 किसानों ने अभी गेहूॅ नही बेचा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गाॅव में जाकर किसानों से सम्पर्क करें तथा उनका गेहूॅ खरीदें। कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा अपने 03 केन्द्र पर एक हजार मिट्रीक टन लक्ष्य के सापेक्ष 994 मिट्रीक टन गेहूॅ खरीद कर लक्ष्य की 99 प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है जो सराहनीय है परन्तु खाद्य विभाग द्वारा 61 प्रतिशत, पी0सी0एफ0 द्वारा 53 प्रतिशत , यू0पी0 एग्रों द्वारा 41 प्रतिशत ही गेहूॅ खरीदा गया है जो चिन्ता का विषय है। इन क्रय एजेन्सी को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.