कम्पायन के कटे खेतों में लगी आग से लाखों का नुकसान व 3 गांव हुये आग की चपेट में, 2 दर्जन से अधिक लोग आग में आकर झुलसे

कम्पायन के कटे खेतों में लगी आग से लाखों का नुकसान व 3 गांव हुये आग की चपेट में, 2 दर्जन से अधिक लोग आग में आकर झुलसे
लोनार कोतवाली क्षेत्र के बरवन व रामापुर गाँव के बीच मे किसी किसान ने कम्पायन से कटे खेत मे कूड़ा जलाने को लेकर आग लगा दी,तभी तेज हवा के झोखों ने आग को बिकराल रूप दे दिया आग इतनी तेज हुई कि आसपास लगे भूसे के टाल व 20 लिस्टर इंजन बम्ब की तरह दगने लगे और दमकल की गाड़ी जाकर वापस आ गयी,आसपास हजारों की संख्या में लोग आग बुझाने में कामयाब नही हो पा रहे है। अभी समय 2:30 पर पड़ोसी गाँव रामापुर व मझिगाव में घुसने की कगार पर ,एक गाड़ी दमकल की पहुँची जिसमे उसे 3 गांव का बचा पाना बहुत ही मुशिकल बात।
आग पर खबर लिखने जाने तक कोई काबू नही पा  सका।आग और भी गाँव की तरफ बिकराल रूप लेकर बढ़ चुकी है,कुछ ही मिनटों में दोनों गाँव मे आग प्रवेश कर जाएगी, तेज हवा के चलते ग्रामीण व हर संसधान हो रहे फैल।
रिपोर्ट- पवन सिंह सोमवंशी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.