डॉ संघमित्रा मौर्य के नेतृत्व में 28 साल बाद बदायूं में खिला कमल


 सहसवान  विधानसभा के ग्राम पंचायत बढनौमी, मैं बीजेपी 28 साल में बदायूं 23 लोकसभा सीट पर अपना कमल खिलाया है जिसकी खुशी में बिल्सी के नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता व किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष सुदीप कुमार, सिंह ने गांव में लोगों को एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे भी छोड़े गए लोको बीजेपी की जीत पर बहुत ही ज्यादा खुशी है
और काफी संख्या में लोगों ने बीजेपी के नारे जय कारे और मोदी की जय जय कार करते हुए लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और सबका साथ सबका विकास के नारे लगाते हुए डॉ, संघमित्रा मौर्य को बहुत-बहुत बधाई दी,, सांप की नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता पियूष जी ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह ललितेश कुमार सिंह दीपक चौहान विजय शर्मा लक्ष्मण सिंह  रामबाबू शर्मा  विष्णु प्रजापत जगदीश प्रजापत  शेर सिंह जाटव कल्लू जाटव किशन लाल मौर्या दीनानाथ मौर्य और गांव के अन्य लोग मौजूद रहे

 अमन मौर्य,
 जीएसऐ 24 न्यूज़ बदायूं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.