लगातार ईवीएम में गड़बड़ी और धांधली को लेकर माननीय वामन मेश्राम ने 23 मई को भारत बंद का बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें उन्होंने यह भी कहा है कि एवीएम में घोटाला तो हुआ है और यह भी तय है कि घोटाला होगा इसलिए वामन मेश्राम ने चुनाव रिजल्ट के बाद 6:00 बजे सेअनिश्चित कालीन भारत बंद का ऐलान किया है।और उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारे हक,अधिकार व संविधान मैं हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो जन आंदोलन होगा जोकि दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है। और इस बात का इतिहास गवाह है। और उन्होंने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मोदी सरकार ने 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किया था ।उसको लेकर हमने (वामन मेश्राम) 5 मार्च को भारत बंद किया था ।जिससे मोदी सरकार को झुकना पड़ा और 13 पॉइंट रोस्टर को हटाकर 200 पॉइंट रोस्टर लाना पड़ा।