बलिया- कोतवाल का दो पिस्टल चोरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शहर कोतवाली परिसर में स्थित कोतवाल शशिमौलि पाडेय के आवास का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरों ने दो पिस्टल उड़ा दी। शुक्रवार को हुई इस दुस्साहस भरी घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कोतवाली पुलिस के अलावा फोरेंसिक, सर्विलास व स्वाट टीम मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। चोरों द्वारा गायब किए गए असलहों में एक सरकारी व एक उनका निजी पिस्टल है।
कोतवाल शशिमौलि पाडेय सुबह 10 बजे आवास में ताला लगाकर निकल गए। एक घंटे बाद लौटे तो आवास के मुख्य गेट का ताला व कुंडी टूटी हुई थी। यह देख वह अवाक हो गए और कमरे के अंदर गए तो देखा कि आलमारी भी खुली थी और उसमें रखे दोनों पिस्टल गायब थे। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी। अपने हमराहियों समेत कोतवाली में तैनात जवानों से पूछताछ की।
कोतवाल शशिमौलि पाडेय सुबह 10 बजे आवास में ताला लगाकर निकल गए। एक घंटे बाद लौटे तो आवास के मुख्य गेट का ताला व कुंडी टूटी हुई थी। यह देख वह अवाक हो गए और कमरे के अंदर गए तो देखा कि आलमारी भी खुली थी और उसमें रखे दोनों पिस्टल गायब थे। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी। अपने हमराहियों समेत कोतवाली में तैनात जवानों से पूछताछ की।